वीरभूम में आदिवासी लड़के पर पुलिसिया अत्याचार

जागरण संवाददाता, कोलकाता : वीरभूम जिले में आवासीय परिसर में लगे नारियल के पेड़ पर चढ़ने के कारण पुलिस

By Edited By: Publish:Sat, 23 Jul 2016 11:20 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jul 2016 11:20 PM (IST)
वीरभूम में आदिवासी लड़के पर पुलिसिया अत्याचार

जागरण संवाददाता, कोलकाता : वीरभूम जिले में आवासीय परिसर में लगे नारियल के पेड़ पर चढ़ने के कारण पुलिस ने आदिवासी समुदाय के लड़के को इस कदर पीटा कि उसे अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ा। इससे पूर्व उसे एक पुलिस अधिकारी के घर पर रखा गया था। घटना के सुर्खियों में आते ही राज्य की महिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्री शशि पांजा ने मामले पर रिपोर्ट तलब की है। सूत्रों के अनुसार आदिवासी समुदाय का 12 वर्षीय छात्र अपने साथी के साथ स्कूल से छात्रावास में लौट रहा था। रास्ते में वह आवासीय परिसर में लगे एक नारियल के पेड़ पर चढ़ गया। पेड़ पर चढ़ने जैसी छोटी से घटना में एक पुलिस अधिकारी ने उसे अपने घर पर रोक लिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया था। उधर, छात्र के छात्रावास नहीं पहुंचने पर उसकी खोज शुरू की गई। छात्रावास के अधीक्षक के अनुसार रात में छात्र को पुलिस स्टेशन पर नग्न अवस्था में डर से कांपते पाया गया। उसके शरीर पर चोट के निशान भी थे। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। आरोप है कि पुलिस द्वारा आदिवासी छात्र को बेरहमी से पीटा गया है, हालांकि पुलिस अफसर द्वारा छात्र को घर पर रोके रखने का पता नहीं चल पाया है। वीरभूम के एसपी सुधीर कुमार के अनुसार मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी