राजनाथ के साथ राजभवन में राहुल सिन्हा की मौजूदगी पर उठे सवाल

जागरण संवाददाता, कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की मंगलवार शाम राजभवन म

By Edited By: Publish:Wed, 01 Apr 2015 06:04 AM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2015 03:14 AM (IST)
राजनाथ के साथ राजभवन में राहुल सिन्हा की मौजूदगी पर उठे सवाल

जागरण संवाददाता, कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की मंगलवार शाम राजभवन में राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से मुलाकात के दौरान वहां प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा की मौजूदगी पर सवाल उठाया है। पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ'ब्रायन ने कहा कि गृह मंत्रालय ने राजनाथ सिंह के राज्यपाल से मुलाकात की तस्वीरें जारी की है, जिसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा भी दिख रहे हैं। उनके वहां होने का क्या औचित्य है? यह उनका राजभवन का राजनीतिक दौरा है या सरकारी?

इस बीच बंगाल भाजपा के प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री के बंगाल दौरे पर मुख्यमंत्री द्वारा सवाल उठाए जाने पर कहा कि बंगाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटा राज्य है। यहां घुसपैठ के मामले बढ़ रहे हैं। सीमा पार से अपराधी आकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री इन सबको लेकर चिंतित हैं और स्थिति का जायजा लेने आए हैं। राज्य सरकार को इस मामले में सहयोग करना चाहिये था जबकि मुख्यमंत्री इसे लेकर भी राजनीति कर रही हैं।

chat bot
आपका साथी