ममता के ढाका दौरे में शामिल कारोबारी एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तीन दिवसीय बांग्लादेश यात्रा के दौरान उनके साथ गए

By Edited By: Publish:Mon, 23 Feb 2015 05:12 AM (IST) Updated:Mon, 23 Feb 2015 01:20 AM (IST)
ममता के ढाका दौरे में शामिल कारोबारी एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तीन दिवसीय बांग्लादेश यात्रा के दौरान उनके साथ गए प्रतिनिधिमंडल में शामिल फिल्म निर्माता और उद्यमी शिवाजी पांजा को धोखाधड़ी के एक मामले में पुलिस ने शनिवार देर शाम कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात ममता बनर्जी के साथ ढाका यात्रा से लौटे उद्यमी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के कुछ ही समय के बाद हिरासत में ले लिया गया। फिर उन्हें एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पांजा के खिलाफ दिल्ली के कालकाजी साउथ थाने में धोखाधड़ी, षड्यंत्र, आर्थिक गबन, प्रताड़ना, सबूत नष्ट करने संबंधी मामले दर्ज है। दिल्ली पुलिस को पांजा की काफी दिनों से तलाश थी। शिवाजी पांजा को आज बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया जहां 50 हजार के व्यक्तिगत मुचलके पर उन्हें जमानत मिल गयी। उधर, इसके बाद पांजा बीमार पड़ गये और उन्हें आनन-फानन में विधाननगर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, पांजा ने कुछ जाली दस्तावेज जमा करके सरकारी कंपनी इंडस्ट्रीज फाइनेंशियल कारपोरेशन से कथित तौर पर 18 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में इस बाबत धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। पुलिस उपायुक्त बीके सिंह ने कहा, चार दिन पहले पांजा के खिलाफ देश के सभी हवाई अड्डों पर एक लुक-आउट नोटिस भी जारी किया गया था।

गौरतलब है कि, साल 2010 में बनी जासूसी फिल्म ब्योमकेश बख्शी के सह-निर्माता रहे पांजा 19 फरवरी को मुख्यमंत्री के साथ ढाका गए थे। इधर, पांजा की गिरफ्तारी के बाद उनके मुख्यमंत्री के ढाका दौरे में शामिल होने को लेकर भी सवाल खड़े हो गये हैं। विरोधी दलों ने इसको लेकर मुख्यमंत्री की आलोचना की है।

chat bot
आपका साथी