ओवरब्रिज निर्माण को दोबारा शुरू हुआ मिट्टी परीक्षण का कार्य

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में खरीदा व गिरि मैदान रेलवे क्रॉ¨सग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 06:30 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 06:30 PM (IST)
ओवरब्रिज निर्माण को दोबारा शुरू हुआ मिट्टी परीक्षण का कार्य
ओवरब्रिज निर्माण को दोबारा शुरू हुआ मिट्टी परीक्षण का कार्य

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में खरीदा व गिरि मैदान रेलवे क्रॉ¨सग को केंद्र कर प्रस्तावित ओवरब्रिज निर्माण को लेकर क्षेत्र में मिट्टी परीक्षण का कार्य दोबारा शुरू किया गया है। विगत वर्ष बड़ीबत्ती, ओल्ड सेटलमेंट व गिरि मैदान में मिट्टी परीक्षण का कार्य किया गया था। इस बार भी गिरि मैदान के निकट आर्य कन्या विद्यालय के संलग्न रेलवे की जमीन पर मिट्टी परीक्षण का कार्य शुरू किया गया है।

ओवरब्रिज निर्माण को लेकर ओल्ड सेटलमेंट में मुख्य सड़क के किनारे सभी अनधिकृत दुकानदारों को जमीन खाली करने का निर्देश भी जारी किया गया है। शहर में ओल्ड सेटलमेंट अंतर्गत सुभाषपल्ली टर्निंग रोड से ओवरब्रिज का निर्माण शुरू होगा। गिरि मैदान क्रॉ¨सग के ऊपर से ब्रिज को जगन्नाथ मंदिर तक ले जाया जाएगा। इसके बाद इसका घुमाव खरीदा क्रॉ¨सग तक किया जाएगा। निर्माण कार्य को लेकर गत माह जमीन की नापजोख का कार्य भी जोरों से चलाया गया। खरीदा इलाके में आए दिन सड़क जाम की समस्या को देखते हुए क्षेत्र में ओवरब्रिज बनाने की मांग लंबे अरसे से लोग उठा रहे हैं, लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। इसे लेकर लोगों में नाराजगी भी व्याप्त है।

==========

मिट्टी परीक्षण का काम शुरू हुआ है। ओवरब्रिज निर्माण का काम जल्द शुरू करने की योजना रेलवे प्रशासन बना रहा है। कुलदीप तिवारी, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, खड़गपुर रेल मंडल

chat bot
आपका साथी