क्लीन सिटी-ग्रीन सिटी के लिए काम करेगी नपा

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर नगरपालिका के अध्यक्ष प्रदीप सर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Aug 2018 05:20 PM (IST) Updated:Thu, 16 Aug 2018 05:20 PM (IST)
क्लीन सिटी-ग्रीन सिटी के लिए काम करेगी नपा
क्लीन सिटी-ग्रीन सिटी के लिए काम करेगी नपा

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर नगरपालिका के अध्यक्ष प्रदीप सरकार ने घोषणा की है कि नपा प्रशासन की ओर से खड़गपुर को क्लीन सिटी-ग्रीन सिटी बनाने के लिए कार्य किया जाएगा। इस बाबत शहर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट योजना लागू कर कार्य शुरू कर दिया गया है। मंदिर तालाब में विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कार्य को शीघ्र ही पूरा करने का निर्देश जारी किया गया है। मुख्य सड़कों पर फुटपाथ का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सड़कों के किनारे सौंदर्यीकरण के साथ ही पौधारोपण की योजना भी बनाई जा रही है, ताकि हरियाली को बढ़ाया जा सके।

उन्होंने कहा कि हर वार्ड में शिशु उद्यान निर्माण कार्य को शीघ्र ही पूरा करने का निर्देश भी विभिन्न सभासदों से कहा गया है। खड़गपुर नगरपालिका प्रशासन की ओर से नपा कार्यालय में बुधवार को आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने विकास कार्य में सभी लोगों से योगदान देने की अपील की। समारोह में ध्वजारोहण नपाध्यक्ष प्रदीप सरकार ने किया। नगरपालिका उपाध्यक्ष शेख हनीफ समेत काफी तादाद में लोग समारोह में मौजूद रहे। दूसरी ओर रेलवे क्षेत्र अंतर्गत जय¨हदनगर स्थित देशबंधु क्लब परिसर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी नपाध्यक्ष मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे, जबकि समारोह में एस सूर्यप्रकाश राव, विक्रम व देशबंधु क्लब के रत्ना कुमार, जी मुरली आदि प्रमुख तौर पर मौजूद रहे। ध्वाजारोहण के पश्चात जरूरत लोगों के बीच छाता एवं विद्यार्थियों के बीच पाठ्य सामगी का वितरण किया।

chat bot
आपका साथी