मेडिकल विभाग के शिविर में 27 यूनिट रक्तदान

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के रेलवे मुख्य अस्पताल में शनिवार को रक्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Nov 2019 09:38 PM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 09:38 PM (IST)
मेडिकल विभाग के शिविर में 27 यूनिट रक्तदान
मेडिकल विभाग के शिविर में 27 यूनिट रक्तदान

जासं, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के रेलवे मुख्य अस्पताल में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रेलवे मेडिकल विभाग की ओर से आयोजित शिविर में कुल 27 लोगों ने रक्तदान किया। संग्रहित रक्त को रेलवे मुख्य अस्पताल के रक्त बैंक में दान दिया गया। इस मौके पर रेलवे मुख्य अस्पताल के मुख्य स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. अच्युत मंडल, उप मुख्य स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. एसए नाजमी, डॉ. जयंत मुर्मू, रेल अधिकारी वीके रूलानिया, साउथ स्टार हेल्प लाइन के अध्यक्ष जयंत कुमार समेत काफी तादाद में लोग मौजूद रहे। शिविर में खड़गपुर स्वैच्छिक रक्तदाता संघ से जुड़े तमाम सदस्य भी मौजूद रहे। रक्तदाताओं को प्रमात्र पत्र व स्मारक प्रदान कर सम्मानित किया गया। डॉ. अच्युत मंडल ने कहा कि रक्तदान जीवन दान है। इसलिए सभी लोगों को नियमित रूप से रक्तदान अवश्य ही करना चाहिए, ताकि किसी भी जरूरतमंद लोगों को रक्त की जरूरत होने पर रक्त बैंकों से यह आसानी से मिल सके।

chat bot
आपका साथी