रेसुब जवानों को मिला प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण

दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत खड़गपुर के साउथ साइड स्थित आरपीएफ लाइन म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Apr 2018 06:27 PM (IST) Updated:Fri, 06 Apr 2018 06:27 PM (IST)
रेसुब जवानों को मिला प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण
रेसुब जवानों को मिला प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण

संवाद सहयोगी, खड़गपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत खड़गपुर के साउथ साइड स्थित आरपीएफ लाइन में शुक्रवार को शिविर के माध्यम से आरपीएफ जवानों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया गया। आरपीएफ लाइन में रेलवे सुरक्षा बल के आठवें बैच के लिए सोमवार से आयोजित सक्षम परियोजना शिविर के अंतिम दिन प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम में करीब 50 जवान मौजूद रहे। शिविर में सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड के डिवीजनल कमांडर असीमनाथ ने रेसुब जवानों को बेहतर प्राथमिक चिकित्सा के विषय में जानकारी दी गई।

गंभीर रूप से घायल व बीमार होने की स्थिति में तत्काल रक्त प्रवाह रोकने, बंद श्वांस की धड़कन को चालू करने, सर्पदंश की स्थिति में विष का प्रवाह रोकने आदि महत्वपूर्ण जानकारी जवानों को दी गई। इस मौके पर सक्षम परियोजना शिविर के संयोजक व आरपीएफ अधिकारी एसके ¨सह भी मौजूद रहे। एसके ¨सह ने कहा कि प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी आरपीएफ जवानों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि रेसुब जवान रेलयात्री व संपत्ति की हिफाजत के लिए काम करते हैं। इसलिए शिविर का आयोजन कर रेसुब जवानों को प्राथमिक चिकित्सा के बारे में भी बताया गया। इसी के साथ ही आरपीएफ के आठवें बैच की सक्षम परियोजना का शुक्रवार को समापन हो गया।

chat bot
आपका साथी