ट्रैफिक नियमों का पालन सबके लिए जरूरी

त्योहारों की व्यस्तता से निजात पाते ही पश्चिम मेदिनीपुर समेत समूचे जंगल महल मे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 09:56 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 06:17 AM (IST)
ट्रैफिक नियमों का पालन सबके लिए जरूरी
ट्रैफिक नियमों का पालन सबके लिए जरूरी

जेएनएन, खड़गपुर : त्योहारों की व्यस्तता से निजात पाते ही पश्चिम मेदिनीपुर समेत समूचे जंगल महल में पुलिस महकमा सड़क सुरक्षा में व्यस्त नजर आया। इसे लेकर थाना स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।

बता दें कि यातायात नियमों के अनुपालन की अपील के साथ थानास्तर पर पहले ही कार्यक्रमों का आयोजन शुरू हो गया था। इस अभियान में स्कूली बच्चों को भी शामिल किया जा रहा है। प्रचार गाड़ियों से जागरूकता फैलाने के साथ ही लोगों के बीच बड़ी संख्या में पत्रक भी वितरित किए गए। शनिवार को झाड़ग्राम जिला पुलिस व नागरिक प्रशासन की ओर से समारोहपूर्वक सड़क सुरक्षा सप्ताह का पालन किया गया। टैबलो के माध्यम से भी लोगों को यातायात नियमों की ओर आकृष्ट करने की कोशिश की गई। स्कूली छात्रों को साथ लेकर पांचमाथा मोड़ से रैली निकाली गई। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में जिलाधिकारी आयशा रानी, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार भरत राठौर तथा जिला परिषद अध्यक्ष माधवी विश्वास आदि शामिल रहे। समारोह में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को हेलमेट के साथ ही टॉर्च और जरूरी उपकरण प्रदान किए गए, जिससे वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन कायदे से कर सके। वक्ताओं ने कहा कि यातायात नियमों का पालन नागरिक चेतना से जुड़ा मसला है, क्योंकि देश के विकास में इसकी भी महत्वपूर्ण भूमिका है। हादसे का शिकार होकर जब कोई प्राण गंवाता है तो यह उसके परिवार के साथ देश की भी हानि है। बेशक हादसे रोकने के लिए पुलिस महकमे का ट्रैफिक विभाग है, लेकिन यदि हम नियमों का पालन नहीं करेंगे तो इसका कारगर नतीजा सामने नहीं आ सकेगा। इसलिए अपने मूल कर्तव्यों में ट्रैफिक नियमों के पालन को भी शामिल किया जाना चाहिए। लोगों को यह बात अच्छी तरह से समझ लेनी चाहिए कि कभी नहीं से देर सही है। अभियान अगले कई दिनों तक चलेगा। इसमें समाज के हर वर्ग को शामिल होने की अपील की जाती है। लोगों को अपने आसपास के दायरे में भी ट्रैफिक नियमों के पालन को ले अपेक्षित जागरूकता फैलाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी