दूषित पेयजल आपूर्ति से ट्रैफिक कॉलोनी त्रस्त

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के ट्रैफिक रेलवे कॉलोनी में दूषित पेय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 06:50 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 06:50 PM (IST)
दूषित पेयजल आपूर्ति से ट्रैफिक कॉलोनी त्रस्त
दूषित पेयजल आपूर्ति से ट्रैफिक कॉलोनी त्रस्त

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के ट्रैफिक रेलवे कॉलोनी में दूषित पेयजल की आपूर्ति से लोग त्रस्त हैं। इसे लेकर स्थानीय लोगों में रेलवे प्रशासन के खिलाफ नाराजगी बढ़ती जा रही है। कॉलोनी में विगत छह माह से दूषित पानी की आपूर्ति होने की शिकायत स्थानीय लोगों ने Þदैनिक जागरण'के इस प्रतिनिधि से बातचीत करते हुए की।

पानी का रंग मटमैला व पीला है और इसमें बालू व मिट्टी भरा पड़ा हुआ है। स्थानीय लोग इस दूषित पानी का इस्तेमाल केवल घर साफ करने के लिए ही करते हैं, जबकि स्नान व कपड़े धोने के लिए कुएं का पानी व पेयजल व भोजन बनाने के लिए नगरपालिका प्रशासन द्वारा आपूर्ति किए जाने वाले पानी पर निर्भर हैं। कॉलोनी के क्वार्टरों में रेलवे द्वारा आपूर्ति किए जाने वाले पानी भी नियमित व पर्याप्त रूप से न आने की शिकायत स्थानीय लोग कर रहे हैं। स्थानीय निवासी महिला व खड़गपुर दीप महिला समिति की अध्यक्ष लक्ष्मी समेत अन्य महिलाओं ने कहा कि क्वार्टरों में लगातार दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। इसे लेकर रेलवे अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद समस्या का कोई निदान नहीं निकला। स्थानीय सभासद मधु कामी ने भी स्वीकार किया है कि कॉलोनी में रेलवे की ओर से दूषित पानी की आपूर्ति किए जाने की कुछ लोगों ने शिकायत की है, लेकिन हमलोगों ने लोगों से नपा प्रशासन द्वारा आपूर्ति किए जाने वाला पानी का इस्तेमाल करने के लिए कहा है। इससे लोगों को दिक्कतें कुछ कम होगी,

=======================================

ट्रैफिक कॉलोनी में दूषित पानी की आपूर्ति की खोज-खबर लेकर समस्याओं के निदान हेतु वे संबंधित वाटर व‌र्क्स विभाग से बातचीत करेंगे। कुलदीप तिवारी, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक व जनसंपर्क अधिकारी, खड़गपुर रेल मंडल

chat bot
आपका साथी