उपचुनाव को ले टीएमसी ने जारी किया घोषणा पत्र

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर सदर विधानसभा केंद्र-224 में ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 09:53 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 06:18 AM (IST)
उपचुनाव को ले टीएमसी ने जारी किया घोषणा पत्र
उपचुनाव को ले टीएमसी ने जारी किया घोषणा पत्र

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर सदर विधानसभा केंद्र-224 में होने वाली उपचुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया गया। घोषणापत्र का नाम टीएमसी उम्मीदवार प्रदीप सरकार के नाम पर ही प्रदीपेर पंच प्रतिज्ञा रखा गया है। आधारभूत संरचना, स्वच्छता, नागरिक कल्याण, सुरक्षा तथा स्वास्थ्य पर आधारित इस घोषणा पत्र में जनता से कई वादे किए गए हैं।

आइआइटी के सहयोग से शहर में निकासी व्यवस्था को दूरुस्त करने, शहर में 10 हजार आवास बनाने, राज्य विद्युत बोर्ड के मार्फत गोलबाजार में बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने, शहर के सभी जगहों पर निर्बाध व पर्याप्त रूप में शुद्ध पेयजल की आपूíत करने, सभी वार्ड में वाटर एटीएम लगाने की बात इस घोषणापत्र में कही गई है। इसके अलावा नागरिक कल्याण हेतु सभी जरूरतमंद लोगों को पेंशन उपलब्ध कराने, इम्पलाइज जेनरेशन फंड के रोजगार में वृद्धि करने, कंसावती नदी के किनारे सौंदर्यीकरण कर सभी वार्ड में पारिवारिक पार्क बनाने तथा वाíषक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी करने का निर्णय लिया गया है। वहीं सुरक्षा के बेहतर प्रकाश व्यवस्था के साथ ही सभी जगहों पर सीसीटीवी लगाने की बात भी इस घोषणापत्र में है। खड़गपुर महकमा अस्पताल में दो डायलासिस केंद्र तथा आइसीयू व एनआइसीयू केंद्र बनाकर लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने, वार्ड स्तर पर सामुदायिक शौचालय निर्माण तथा नपा प्रशासन की ओर से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट व वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की बात भी कही गई है। घोषणापत्र जारी करने को लेकर टीएमसी की ओर से ओल्डसेटलमेंट स्थित दलीय कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन भी किया गया था। सम्मेलन में टीएमसी उम्मीदवार प्रदीप सरकार, खड़गपुर टाउन टीएमसी अध्यक्ष रविशंकर पांडेय, जिला टीएमसी महासचिव देवाशीष चौधरी, वरिष्ठ सभासद जवाहर लाल पाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी