शालबनी में टीएमसी व भाजपा के बीच झड़प, तीन घायल

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत शालबनी के भादुतला में शनिवार की रात टीएमसी व

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 May 2018 07:06 PM (IST) Updated:Sun, 20 May 2018 07:06 PM (IST)
शालबनी में टीएमसी व भाजपा के बीच झड़प, तीन घायल
शालबनी में टीएमसी व भाजपा के बीच झड़प, तीन घायल

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत शालबनी के भादुतला में शनिवार की रात टीएमसी व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच ¨हसक झड़प हो गई। वाकये में तीन राजनैतिक कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के विरोध में रविवार को भाजपा समर्थकों ने मुख्य मार्ग पर पथावरोध किया। जिला भाजपा अध्यक्ष समित कुमार दास ने बताया कि शालबनी के भादुतला में कंचन चक्रवर्ती नामक एक टीएमसी नेता है। उसके संरक्षण में बड़ी संख्या में गुंडे-बदमाश इलाके में गुंडागर्दी करते हैं। शनिवार की रात इन बदमाशों ने इलाके में गुंडागर्दी की और एक निरीह व्यक्ति की दुकान को तोड़ दिया। हमले में भाजपा समर्थक अपूर्व बोस, सागर माकुर और गौतम भुइयां घायल हो गए। मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराए जाने पर अपूर्व बोस को कटक अस्पताल के लिए स्थानांतरित कर दिया गया, जबकि दो अन्य का मेदिनीपुर में ही इलाज चल रहा है। इस घटना के विरोध में रविवार को संगठन की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-60 पर करीब आधे घंटे तक पथावरोध किया गया। दोषियों की गिरफ्तारी न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई। दूसरी ओर टीएमसी नेता कंचन चक्रवर्ती ने कहा कि एक व्यक्तिगत रंजिश की घटना को राजनैतिक रंग देने की कोशिश हो रही है। शालबनी थाना प्रभारी विश्वजीत साहा ने कहा कि दोनों पक्षों से शिकायत मिली है, जिसकी पड़ताल की जा रही है। इलाके में शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस दल गश्ती कर रहा है।

chat bot
आपका साथी