भगवान भास्कर को हजारों ने दिया अ‌र्घ्य

चार दिनों तक चलने वाले सूर्योपासना का महापर्व छठ पूजा का समा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 06:45 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 06:45 PM (IST)
भगवान भास्कर को हजारों ने दिया अ‌र्घ्य
भगवान भास्कर को हजारों ने दिया अ‌र्घ्य

जागरण न्यूज नेटवर्क, खड़गपुर : चार दिनों तक चलने वाले सूर्योपासना का महापर्व छठ पूजा का समापन बुधवार को पूरी श्रद्धा के साथ हो गया। पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिले में भी छठ महापर्व पर भगवान भास्कर को हजारों ने अ‌र्घ्य दिया। महापर्व को लेकर नदियों व तालाबों में छठ की जबर्दस्त छठा देखने को मिली।

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के मंदिर तालाब में छठ महापर्व को ले हर वर्ष की तरह इस साल भी सबसे ज्यादा लोग उमड़े। मंदिर तालाब में हजारों का आगमन हुआ। व्रती व परिजनों के साथ ही काफी तादाद में दर्शनार्थी भी पहुंचे और भगवान भास्कर को अ‌र्घ्य प्रदान किया। इसके अलावा वार्ड-12 अंतर्गत नीमपुरा स्थित नवउद्घाटित छठ तालाब, सुभाषपल्ली का पद्पुकुर तालाब, साउथ साइड में आरपीएफ प्रशिक्षण संस्थान परिसर स्थित तालाब, वार्ड-नौ अंतर्गत भगवानपुर स्थित झीन तालाब के अलावा इंदा, कौशल्या आदि कई स्थानों पर मौजूद तालाबों में भी सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं व दर्शनार्थियों की भीड़ हुई। मेदिनीपुर में कंसावती नदी के किनारे गांधीघाट में भी हजारों लोगों ने छठ में भगवान भास्कर को अ‌र्घ्य प्रदान किया। दूसरी ओर पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत हल्दिया में हुगली व हल्दी नदी में भी हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। छठ को लेकर विभिन्न तालाबों एवं श्रद्धालुओं के गुजरने वाले मार्गों पर विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों द्वारा स्टॉल लगाकर चाय, पेयजल आदि की व्यवस्था की गई थी। इस क्रम में समाजसेवी संस्था स्वयं सेवा दल के सेवादारों ने श्रद्धालुओं के लिए झोली झपाटापुर चैतन्य महाप्रभु आश्रम के पास सुबह-शाम चाय-बिस्कुट की सेवा प्रदान की। दूसरी ओर भाजपा की उत्तर मंडल कमेटी की ओर से बुधवार की सुबह मंदिर तालाब के निकट नमो टी स्टॉल शिविर का आयोजन कर सैकड़ों लोगों के बीच चाय वितरित किया गया। शिविर में स्थानीय भाजपा नेताओं में सजल राय, संटू यादव, ¨टकू यादव, अश्विनी ¨सह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी