भाकपा के दस विक्षुब्ध नेताओं ने दिया त्यागपत्र

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : मेदिनीपुर संसदीय सीट से वाममोर्चा उम्मीदवार विप्लव भट्ट के विरोध में भाकपा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Mar 2019 07:11 PM (IST) Updated:Sun, 17 Mar 2019 07:11 PM (IST)
भाकपा के दस विक्षुब्ध नेताओं ने दिया त्यागपत्र
भाकपा के दस विक्षुब्ध नेताओं ने दिया त्यागपत्र

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : मेदिनीपुर संसदीय सीट से वाममोर्चा उम्मीदवार विप्लव भट्ट के विरोध में भाकपा के दस वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है। त्यागपत्र देने वालों में भाकपा की खड़गपुर लोकल कमेटी (पूर्व) के सचिव असित बसाक, सदस्य मोहम्मद आरिफ रहमान, महिला नेत्री बैशाखी बसाक, अमित विश्वास, सहदेव सिंह आदि शामिल हैं। रविवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के भवानीपुर स्थित अजीजिया स्कूल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में विक्षुब्ध नेताओं ने कहा कि वाममोर्चा की ओर से विप्लव भट को उम्मीदवार बनाए जाने का हमलोग कतई समर्थन नहीं करते हैं, क्योंकि विप्लव भट से भी ज्यादा योग्य व वरिष्ठ नेता पार्टी में सक्रिय हैं। असित बसाक ने कहा कि कुछ लोगों ने सामूहिक निर्णय के बगैर अपनी मनमर्जी से ही विप्लव को मेदिनीपुर संसदीय क्षेत्र का प्रत्याशी घोषित कर दिया। मोहम्मद आरिफ रहमान ने भी कहा कि मेदिनीपुर लोकसभा सीट पर प्रत्याशी चयन को लेकर हमारी राय नहीं ली गई, इसलिए हम लोगों ने भाकपा से त्याग पत्र देने का निर्णय लिया। नेताओं का कहना है कि फिलहाल वे लोग किसी अन्य दल में शामिल नहीं होंगे और न ही लोकसभा चुनाव में किसी प्रत्याशी के लिए काम करेंगे।

chat bot
आपका साथी