पहले राउंड में ही छूटने लगा सभी दलों का पसीना

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव पह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Oct 2019 06:24 PM (IST) Updated:Tue, 29 Oct 2019 06:24 PM (IST)
पहले राउंड में ही छूटने लगा सभी दलों का पसीना
पहले राउंड में ही छूटने लगा सभी दलों का पसीना

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव पहले जहां दावेदारों को लुभावना साबित हो रहा था, व्यवहार में वो अब उतना ही सिरदर्द साबित हो रहा है। उम्मीदवारों के चुनाव के पहले ही राउंड में पार्टी नेतृत्व के पसीने छूटने लगे हैं। नामांकन प्रक्रिया के मुहाने पर भी हर खेमे में अनिश्चतता की स्थिति बनी हुई है।

बता दें कि सांसद दिलीप घोष के इस्तीफे से रिक्त हुई खड़गपुर सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव आगामी 25 नवंबर को होना है। 30 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बावजूद अभी तक टीएमसी या भाजपा की ओर से उम्मीदवार की घोषणा नहीं हो पाई है। दोनों खेमे अपने पत्ते खोलने के लिए विरोधी के दांव को आजमाना चाह रहे हैं। लिहाजा घोषणा में विलंब हो रही है। टीएमसी नेतृत्व ने बुधवार तक उम्मीदवार घोषित करने की बात कही है। यही स्थिति भाजपा की भी है। सूत्रों के मुताबिक भाजपा भी प्रत्याशी के ऐलान से पहले टीएमसी की ओर नजरें गड़ाए है, जिससे अनिश्चितता गहराती जा रही है। हालांकि टीएमसी जिलाध्यक्ष अजीत माईती व भाजपा नेता गौतम भट्टाचार्य ने उम्मीदवार की घोषणा समय पर हो जाने की बात कही।

chat bot
आपका साथी