रेलवे ट्रेड यूनियन में भी पाला बदल

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत राजनीतिक हलकों में कायम पाला बदल क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jun 2019 07:18 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jun 2019 06:39 AM (IST)
रेलवे ट्रेड यूनियन में भी पाला बदल
रेलवे ट्रेड यूनियन में भी पाला बदल

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत राजनीतिक हलकों में कायम पाला बदल का असर अब ट्रेड यूनियनों में भी देखने को मिल रहा है। शुक्रवार की शाम खड़गपुर रेलवे वर्कशॉप के समक्ष आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के सदस्य रेलवे मजदूर संघ में शामिल हो गए।

इस अवसर पर आयोजित समारोह में रेलवे मजदूर संघ के अध्यक्ष प्रह्लाद सिंह समेत बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अपने संबोधन में वक्ताओं ने आरोप लगाया कि मेंस कांग्रेस में कायम अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार के चलते स्टोर ब्रांच के 70 से 80 सदस्य रेलवे मजदूर संघ में शामिल हुए हैं। जल्द ही और भी लोग इसमें शामिल होंगे। इस बाबत अलग-अलग शाखाओं से लोग उनके संपर्क में है। रेलवे मजदूर संघ कामगारों की समस्याओं को लेकर शुरू से संघर्षरत रहा है। भविष्य में भी हम इसी नीति पर चलते रहेंगे। इस संगठन में व्यक्तिगत हित और स्वजन पोषण के लिए कोई स्थान नहीं है। दूसरी ओर दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस की वर्कशॉप शाखा के समन्वयक राकेश सिंह ने कहा कि जो चंद लोग रेलवे मजदूर संघ में शामिल हुए हैं, उन्हें संगठन से निकाल दिया गया था। उनके जाने से संगठन की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी