छोटे कारोबारियों को दी जाएगी कैशलेस की जानकारी

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : छोटे एवं मझोले कारोबारियों को जीएसटी एवं टैली के अलावा कैश्

By Edited By: Publish:Sat, 18 Feb 2017 02:47 AM (IST) Updated:Sat, 18 Feb 2017 02:47 AM (IST)
छोटे कारोबारियों को दी जाएगी कैशलेस की जानकारी
छोटे कारोबारियों को दी जाएगी कैशलेस की जानकारी

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : छोटे एवं मझोले कारोबारियों को जीएसटी एवं टैली के अलावा कैशलेस लेन-देन एवं ऑनलाइन बैंकिग की प्रणाली समझाने के लिए कंफेडरेशन ऑफ पूर्व एंड पश्चिम मेदिनीपुर डिस्ट्रिक्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, (डीसीसीआइ)द्वारा पूर्व एवं पश्चिम मेदिनीपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में वृहद स्वरूप में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। डीसीसीआइ की यह मुहिम आगामी 25 फरवरी से शुरू हो जाएगी।

शुक्रवार को खड़गपुर के इंदा में स्थित अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कंफेडरेशन ऑफ पूर्व एंड पश्चिम मेदिनीपुर, डीसीसीआइ के महासचिव राजा राय ने जानकारी दी कि जीएसटी, डिजिटलीकरण एवं टैली सॉल्यूशंस को लेकर 20 फरवरी को संस्था द्वारा वलीपुर इलाके में सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें दोनों जिले में मौजूद संस्था की समस्त यूनिटों के पदाधिकारियों के अलावा बैं¨कग एवं टैली सॉल्यूशंस क्षेत्र के अलावा लीगल सेल, चार्टर्ड फॉर्म आदि से जुड़े विशेषज्ञ भी उपस्थित रहेंगे। जो नोटबंदी के बाद केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई कैशलेस एवं ऑनलाइन व्यवस्था के अलावा शीघ्र ही लागू होने वाले जीएसटी के विषय में जानकारी प्रदान करेंगे। संवाददाता सम्मेलन में संस्था के अध्यक्ष आलो सिन्हा के अलावा अन्य पदाधिकारियों में जगदीश झंवर व दीपू जायसवाल भी मौजूद थे। राजा राय ने बताया कि सम्मेलन के उपरांत दोनों जिलों में छोटे एवं मझोले कारोबारियों (विशेषकर जिनका साबका जीएसटी से पड़ेगा) को जीएसटी, टैली के अलावा कैशलेस एवं ऑनलाइन प्रणाली के विषय में विस्तृत जानकारी देकर उन्हें शिविरों के माध्यम से प्रशिक्षण देने का प्रयास किया जाएगा। दो माह के अंदर लगभग 120 शिविरों के आयोजन का लक्ष्य रखा गया है।

chat bot
आपका साथी