श्री कष्टभंजन हनुमान मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के वार्ड-16 अंतर्गत गाटरपाड़

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Apr 2019 06:33 PM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2019 06:33 PM (IST)
श्री कष्टभंजन हनुमान मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा
श्री कष्टभंजन हनुमान मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के वार्ड-16 अंतर्गत गाटरपाड़ा स्थित श्रीकष्टभंजन हनुमान मंदिर में बुधवार को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया। मंदिर में श्रीराम, लक्ष्मण, देवी सीता व भक्तराज हनुमान की प्रतिमाओं को प्रतिष्ठित कर प्राण प्रतिष्ठा किया गया। समारोह में गुलाब चंद वोहरा, हीरालाल कन्नोजिया समेत काफी तादाद में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। विधिवत पूजा-अर्चना व प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात महाप्रसाद बांटा गया। इसके पहले मंगलवार की शाम को शोभायात्रा भी निकाली गई थी, जिसमें काफी तादाद में श्रद्धालु शामिल हुए। आठ दिवसीय समारोह का समापन महाभोग वितरण के साथ 23 अप्रैल को किया जाएगा। इस दौरान मंदिर में हनुमान जयंती का पालन वैदिक विधि विधान के साथ 19 अप्रैल को किया जाएगा। 20 अप्रैल से श्रीरामचरित मानस अखंड संपुट पाठ का आयोजन भी किया जाएगा। मंदिर की प्रतिष्ठा से स्थानीय श्रद्धालुओं में काफी प्रसन्नता है।

chat bot
आपका साथी