हल्दिया मेला परिसर में पक्षी मेले का उद्घाटन

पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत हल्दिया में आयोजित हल्दिया मेला परिसर में सोमवा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jan 2019 06:31 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jan 2019 06:31 PM (IST)
हल्दिया मेला परिसर में पक्षी मेले का उद्घाटन
हल्दिया मेला परिसर में पक्षी मेले का उद्घाटन

संवाद सूत्र, हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत हल्दिया में आयोजित हल्दिया मेला परिसर में सोमवार को विशेष रूप से पक्षी मेले का उद्घाटन किया गया। फीता काटकर पक्षी मेले का उद्घाटन हल्दिया नगरपालिका अध्यक्ष श्यामल कुमार आदक ने किया। इस मौके पर काफी तादाद में लोग मौजूद रहे। मेले में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, भूटान आदि देशों की कुल 800 रंग-बिरंगी पक्षियों को रखा गया है। पक्षी मेले को देखने के लिए पहले ही दिन काफी लोगों की भीड़ हुई। हल्दिया नगरपालिका अध्यक्ष श्यामल कुमार आदक ने कहा कि हल्दिया मेला को और भी अधिक आकर्षक बनाने के लिए मेला परिसर में विशेष रूप से पक्षी मेले का आयोजन भी शुरू कर दिया गया है। तीन फरवरी तक मेले का आयोजन किया जाएगा। पक्षी मेले का आयोजन करने पर हल्दिया मेले में आने वाले लोगों की संख्या में और भी बढ़ोतरी हो गई है।

हल्दिया में हल्दिया मेले का आयोजन हल्दिया विकास प्राधिकरण व हल्दिया नगरपालिका प्रशासन की ओर से संयुक्त रूप से 25 जनवरी से शुरू किया गया था। मेला परिसर में रोजाना सांस्कृतिक व सामाजिक जन कल्याणकारी कार्यों का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी