जोर पकड़ने लगी समीकरण बदलने की चर्चा

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत राजनीतिक हलकों में एक बार समीकरण बद

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 May 2017 06:36 PM (IST) Updated:Tue, 23 May 2017 06:36 PM (IST)
जोर पकड़ने लगी समीकरण बदलने की चर्चा
जोर पकड़ने लगी समीकरण बदलने की चर्चा

संवाद सहयोगी, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत राजनीतिक हलकों में एक बार समीकरण बदलने की चर्चा एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। माना जा रहा है कि राज्य सभा चुनाव के बाद समीकरण नया आकार ले सकता है। बताते चलें कि सूबे में राज्यसभा चुनाव की सुगबुगाहट अचानक भले ही थम गई हो, लेकिन अगले दो पखवाड़े के बीच इसका होना तय माना जा रहा है। टीएमसी के संभावित उम्मीदवार के तौर पर सबंग के विधायक मानस भुइयां का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। बताते चलें कि पिछले साल भुइयां के कांग्रेस छोड़ टीएमसी में चले जाने के बाद से राजनैतिक उठा-पटक तेज हो गई थी। माना जा रहा था कि एक समूह की गतिविधियों के चलते भुइयां हाशिये पर जाते जा रहे हैं। लेकिन यदि वे राज्यसभा के लिए चुने जाते हैं तो इसका सबंग के साथ ही समूचे जिले में असर पड़ने की पूरी संभावना है। वहीं एक और उम्मीदवार डोला सेन के राज्यसभा के लिए चुने जाने पर जिले में ट्रेड यूनियन राजनीति पर असर पड़ने की भी पूरी संभावना व्यक्त की जा रही है। हालांकि टीएमसी जिलाध्यक्ष अजीत माईती ने अटकलबाजियों को फिजूल बताते हुए कहा कि नेताओं व कार्यकर्ताओं की प्राथमिकता पंचायत चुनाव है।

chat bot
आपका साथी