नपा ने टुल्लू पंप के खिलाफ शुरू किया अभियान

संवाद सहयोगी, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले की खड़गपुर नगरपालिका ने पेयजल संकट से उभरने के लिए हाउस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 May 2017 02:49 AM (IST) Updated:Thu, 25 May 2017 02:49 AM (IST)
नपा ने टुल्लू पंप के खिलाफ शुरू किया अभियान
नपा ने टुल्लू पंप के खिलाफ शुरू किया अभियान

संवाद सहयोगी, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले की खड़गपुर नगरपालिका ने पेयजल संकट से उभरने के लिए हाउस कनेक्शन से टुल्लू पंप लगाकर पानी लेने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। शहर के विभिन्न इलाकों में हाउस वाटर कनेक्शन लेने वाले नागरिकों पर टुल्लू पंप लगाकर जल संग्रह करने का आरोप बराबर लगता रहता है।

बीच-बीच में नपा की ओर से इसको लेकर अभियान भी चलाया जाता रहा है। हालांकि दो-चार जगह छापेमारी के बाद अभियान के ठंडे बस्ते में चले जाने से टुल्लू पंप लगाकर जल संग्रह करने वालों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। इसको देखते हुए पेयजल संकट से निपटने के लिए इस बार नपा प्रशासन ने सभी वार्डों में विशेष निगरानी रखने व टुल्लू पंप लगाकर जल संग्रह करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का मन बनाया है। नपा में जल-कल विभाग के प्रभारी तैमूर अली खान ने कहा कि लंबे समय से इस बाबत शिकायत मिल रही थी। हम ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान शुरू कर रहे हैं। इसी क्रम में शहर के सोनामुखी इलाके में अभियान चलाकर टुल्लू पंप लगाकर पानी संग्रह करने वाले मकान मालिकों की पहचान की गई है। नपा अंतर्गत दूसरे क्षेत्रों में भी मंगलवार से अभियान शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे भवन मालिकों को नपा की ओर से नोटिस भेजी जा रही है। साथ ही पकड़े गए भवन मालिकों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। इसके बावजूद वह टुल्लू पंप से जल संग्रह करना बंद नहीं करते हैं तो बाध्य होकर हमें उनका वाटर कनेक्शन काटना होगा।

chat bot
आपका साथी