छोटा टेंगरा में विधायक निधि से नाले पर बिछा स्लैब

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के वार्ड-28 में स्थित छोटा

By Edited By: Publish:Mon, 20 Feb 2017 02:47 AM (IST) Updated:Mon, 20 Feb 2017 02:47 AM (IST)
छोटा टेंगरा में विधायक निधि से नाले पर बिछा स्लैब
छोटा टेंगरा में विधायक निधि से नाले पर बिछा स्लैब

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के वार्ड-28 में स्थित छोटा टेंगरा इलाके में शनिवार की शाम को विधायक निधि से निर्मित नाले में बिछाए गए स्लैब वे का उद्घाटन खड़गपुर सदर के विधायक दिलीप घोष ने किया। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश सचिव तुषार मुखर्जी, जिला उपाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि प्रेमचंद्र झा, तीनों मंडल अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, उत्तम बेरा, पी. सोमनाथन समेत तमाम कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे।

विधायक प्रतिनिधि प्रेमचंद्र झा ने बताया कि छोटा टेंगरा इलाके में भाजपा कार्यालय से कुछ दूरी पर बड़ा नाला अवस्थित है। बड़े नाले के दोनों ओर बस्तियां बसी हैं। नाले की वजह से बस्तीवासियों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। विशेषकर किसी के बीमार पड़ने अथवा मौत होने की परिस्थितियों में समस्या और विकट हो जाती थी। बस्तीवासियों की इन समस्याओं को दूर करने के लिए विधायक निधि के प्रथम विकास कार्य के तहत नाले पर स्लैब लगाने के साथ ही ढलाई भी किया गया, जिससे अब लोगों को आवागमन करने में सुविधा हो गई है। उन्होंने बताया कि इस निर्माण कार्य में लगभग 3.50 लाख रूपये की लागत आयी है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही वार्ड-20 अंतर्गत धोबीघाट इलाके में मौजूद सार्वजनिक शौचालय का मरम्मत भी विधायक निधि से कराया गया है। आगामी 24 फरवरी को उक्त सार्वजनिक शौचालय का पुन: उद्घाटन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी