माथुर वैश्य महासभा का मना स्थापना दिवस

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में माथुर वैश्य महासभा के 132वें स्थापना ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 09:41 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 09:41 PM (IST)
माथुर वैश्य महासभा का मना स्थापना दिवस
माथुर वैश्य महासभा का मना स्थापना दिवस

जासं, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में माथुर वैश्य महासभा के 132वें स्थापना दिवस का पालन रविवार को किया गया। इस मौके पर संगठन की ओर से खरीदा स्थित विश्वकर्मा मंदिर परिसर में समाज की कुलदेवी मां कैला देवी की विशेष पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में महिलाएं समेत समाज के तमाम सदस्य शामिल हुए। इस दौरान गोल बाजार स्थित श्रीराम मंदिर में महिलाओं ने नृत्य प्रस्तुत किया। इसके अलावा दुर्गेश्वरी मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान दो बुजुर्ग रामशंकर गुप्ता व रामबाबू गुप्ता को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में माथुर वैश्य महासभा की खड़गपुर शाखा के अध्यक्ष सुशील गुप्ता, राजेश कुमार गुप्ता, दिनेश गुप्ता, विजय गुप्ता, महेश गुप्ता, लीला गुप्ता, अनिल गुप्ता, मंजू गुप्ता समेत सभी लोगों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। विजय गुप्ता ने कहा कि खड़गपुर में भी माथुर वैश्य समाज से जुड़े काफी लोग रहते हैं। हमलोग हर वर्ष समाज की महासभा का स्थापना समारोह का पालन करते हैं। जिसमें लोग उत्साह से सम्मिलित होते हैं।

chat bot
आपका साथी