शालबनी में शुरू हुआ मशीनरी हब

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत शालबनी के कुलडिहा में फार्म मशीनरी हब बुधवार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Dec 2018 07:26 PM (IST) Updated:Wed, 12 Dec 2018 07:26 PM (IST)
शालबनी में शुरू हुआ मशीनरी हब
शालबनी में शुरू हुआ मशीनरी हब

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत शालबनी के कुलडिहा में फार्म मशीनरी हब बुधवार को उद्घाटित हुआ। जिला कृषि अधिकारी तपन कुमार दास ने औपचारिक रूप से हब का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में सहकारिता अधिकारी पीयूष कांति महतो, विधायक आशीष चक्रवर्ती, पंचायत समिति अध्यक्ष मीनू कुआड़ी, जिला परिषद सदस्य नेपाल ¨सह, वरिष्ठ नेता अंजन महतो आदि शामिल रहे। सहकारिता के महत्व को समझाने के लिए इस अवसर पर प्रदर्शन का आयोजन भी किया गया। जिससे किसानों को इसकी पूरी जानकारी हो सके। वक्ताओं ने कहा कि शालबनी जंगल महल का सुदूर प्रखंड है। यहां कृषि ही लोगों की आजीविका का साधन है। हर साल धान और आलू आदि की फसल होती है। किसानों को आधुनिक मशीनों की जरूरत होती है, लेकिन ऐसे गांव में इनकी उपलब्धता अब तक मुश्किल थी। इस हब से यह मुश्किल आसान हो गई है। अब ग्रामीण एक छत के नीचे तमाम मशीनें हासिल कर सकेंगे। सहकारी समिति की ओर से खोले जाने के चलते इस हब में ग्रामीणों को तमाम तरह की रियायतें और सहूलियतें मिल सकेंगी। ग्रामीण किसानों को इसका लाभ उठाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी