5000 नए अभिकर्ता बनाएगी एलआइसी

खड़गपुर मंडल एलआइसी ने 5000 नए अभिकर्ताओं की नियुक्ति करने का

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Sep 2019 09:40 PM (IST) Updated:Tue, 03 Sep 2019 06:39 AM (IST)
5000 नए अभिकर्ता बनाएगी एलआइसी
5000 नए अभिकर्ता बनाएगी एलआइसी

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : खड़गपुर मंडल एलआइसी ने 5000 नए अभिकर्ताओं की नियुक्ति करने का निर्णय लिया है। फिलहाल मंडल में संस्थान के कुल अभिकर्ताओं की संख्या 12600 है। पांच हजार नए अभिकर्ताओं की नियुक्ति कर इन्हें स्वरोजगार देने के साथ ही संस्थान के कारोबार को भी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

एलआइसी के 63वें स्थापना समारोह के सिलसिले में संस्थान के खड़गपुर मंडल कार्यालय की ओर से सोमवार को संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर इसकी जानकारी दी गई। सम्मेलन में खड़गपुर मंडल एलआइसी के वरिष्ठ प्रबंधक देवकांत पाढ़ी, मार्केटिग मैनेजर मनोरंजन दास, सेल्स मैनेजर कनाई चंद्र मूला, शैलेष कुमार, बिनोद बिहारी विश्वाल व डॉ. दीपक कुमार दासगुप्ता मौजूद रहे। देवकांत पाढ़ी ने पांच करोड़ रुपये के साथ 1956 में एलआइसी की स्थापना की गई थी। आज संस्थान के पास 28,28,320,12 करोड़ का फंड है। यह सब कुछ ग्राहकों के विश्वास की वजह से ही संभव हुआ है। ग्राहकों को बेहतर परिसेवा प्रदान करने के साथ ही संस्थान की ओर से सामाजिक जनकल्याणकारी कार्यों को भी तेज किया गया है। बीमा सप्ताह को लेकर मंडल में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी