अंकिता बनी केवि-आइआइटी खड़गपुर की टॉपर

संवाद सहयोगी, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय-आइआइटी में 12वीं की छ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 May 2017 11:16 AM (IST) Updated:Tue, 30 May 2017 11:16 AM (IST)
अंकिता बनी केवि-आइआइटी खड़गपुर की टॉपर
अंकिता बनी केवि-आइआइटी खड़गपुर की टॉपर

संवाद सहयोगी, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय-आइआइटी में 12वीं की छात्रा अंकिता भट्टाचार्य ने 482 अंकों के साथ विद्यालय टॉप किया है। प्राचार्य डॉ. संजय ¨सह सेंगर ने बताया कि रविवार को जारी हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद के नतीजों के मुताबिक मानविकी संकाय की छात्रा अंकिता भट्टाचार्य को 96.4 फीसद अंक प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय के कुल 134 विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा दी थी। विद्यालय का औसत परीक्षाफल 93.28 फीसद रहा है। विज्ञान वर्ग में के.निखिला ने सर्वाधिक 4.6 फीसद अंक प्राप्त किए। वाणिज्य संकाय के छात्र कौस्तव दास को सर्वाधिक 446 अंक प्राप्त हुए हैं। डॉ. संजय ¨सह सेंगर ने कहा कि विद्यालय के कुल आठ विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जिनमें सुचेतना सामंत्रा को 94.6, अन्नया बर्मा को 94.2, आदित्य राज गुप्ता को 94 फीसद, ए. दास को 462 अंक, अंशुमान पान को 92.4 फीसद तथा तानिया सील को 90.8 फीसद अंक प्राप्त हुए हैं। इधर जागरण से वार्ता के क्रम में अंकिता ने शानदार प्रदर्शन के लिए विद्यालय परिवार, सहपाठियों व परिवार के साथ विशेष तौर पर अपनी दादी को इसका श्रेय दिया है। अंकिता ने कहा कि उसे अपनी दादी से जीवन में हर समय बेहतर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है। तीन साल की आयु में ही कथक का प्रशिक्षण लेने वाली अंकिता ने यूथ पार्लियामेंट, नेशनल चिल्ड्रेन साइंस कांग्रेस समेत अन्य प्रतिस्पर्धाओं में भी शानदार प्रदर्शन किया है। स्वयं की पढ़ाई को सफलता का बेहतर माध्यम मानने वाली अंकिता कहती है कि वह इतिहास की पढ़ाई करते हुए पुरातात्विक क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने का सपना संजोए है।

chat bot
आपका साथी