शिवालयों में उमड़ा शिव श्रद्धा का सैलाब

श्रावण मास की अंतिम सोमवारी पर पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गप

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Aug 2018 07:01 PM (IST) Updated:Mon, 20 Aug 2018 07:01 PM (IST)
शिवालयों में उमड़ा शिव श्रद्धा का सैलाब
शिवालयों में उमड़ा शिव श्रद्धा का सैलाब

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : श्रावण मास की अंतिम सोमवारी पर पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के शिवालयों में भी सोमवार को शिव श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। शहर के साउथ साइड स्थित श्रीहरदत्तात्रेय आश्रम परिसर में स्थित श्रीकैलाश नाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए काफी तादाद में श्रद्धालु उमड़े। इनमें महिलाओं व लड़कियों की संख्या ज्यादा रही। आश्रम के संतों ने मंत्रोच्चार व विधि विधानपूर्वक भक्तों के हाथों भगवान शिव का जलाभिषेक कराया।

शहर के अन्य प्रसिद्ध शिवालयों में श्रीखड़गेश्वर मंदिर, श्रीझाड़ेश्वर मंदिर, श्रीरूपेश्वर मंदिर, श्रीसिद्धेश्वर मंदिर, श्रीनीलकंठेश्वर मंदिर, श्रीनर्मदेश्वर मंदिर, श्रीकेदारनाथ मंदिर, श्रीकेदारेश्वर मंदिर, श्रीभक्तेश्वर मंदिर, श्रीभैरवेश्वर मंदिर, श्रीमुक्तेश्वर मंदिर आदि शिवालयों में भी जलाभिषेक व पूजा पाठ के लिए सुबह से लेकर दोपहर तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इसके अलावा गोल बाजार स्थित श्रीराम मंदिर, खरीदा का श्रीहनुमान मंदिर, ओल्ड सेटलमेंट स्थित श्रीबालाजी मंदिर, नई खोली स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर, खरीदा का विश्वकर्मा मंदिर, मां डंकिनी मंदिर शिवालयों में भी शिव¨लग पर जलाभिषेक के लिए काफी तादाद में श्रद्धालुओं का आगमन हुआ। कई शिवालयों में पुष्प ऋंगार व जल ऋंगार किया गया। सावन की अंतिम सोमवारी के दिन साज-सजावट कर कई शिवालयों के समक्ष माइक लगाकर सारा दिन शिव महिमा से संबंधित भक्तिगीतों को बजाया गया, वहीं अंतिम सोमवारी के दिन प्रसाद व पूजन सामग्रियों की भी खूब बिक्री हुई। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने इस दिन उपवास का पालन कर अपने घरों में भी विधि विधानपूर्वक भगवान शिव की पूजा-अर्चना की।

chat bot
आपका साथी