गड़वेत्ता में गरीबों के बीच बकरियां वितरित

जासं, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत गड़वेत्ता स्थित बीडीओ कार्यालय में गुरुवार की शाम आयोजि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 07:09 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 07:09 PM (IST)
गड़वेत्ता में गरीबों के बीच बकरियां वितरित
गड़वेत्ता में गरीबों के बीच बकरियां वितरित

जासं, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत गड़वेत्ता स्थित बीडीओ कार्यालय में गुरुवार की शाम आयोजित समारोह में गरीब परिवारों के बीच बकरियां वितरित की गई। प्रखंड से चयनित 22 परिवारों को पांच-पांच बकरियां प्रदान की गईं। ग्राम पंचायत व शासकीय अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि लाभुक परिवारों को मुफ्त बकरियां प्रदान की गईं। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि लाभुकों को उन्नत प्रजाति के ब्लैक बंगाल गोट नस्ल की बकरियां दी जा रही हैं। एक परिवार को पांच-पांच बकरियां मिलने से निश्चय ही इसका पालन कर वे अपनी आजीविका कमा सकेंगे, क्योंकि अच्छी तरह से देखभाल करने पर इनकी संख्या बढ़ जाती है। इसकी बदौलत पहले भी कई परिवार आत्मनिर्भर बन चुके हैं। उन्होंने लाभुकों से अपील कि वे इन्हें बिक्री करने अथवा मार कर खाने की प्रवृति से बाज आएं। अन्यथा परिवारों को अपेक्षित लाभ नहीं होगा।

chat bot
आपका साथी