गांधीजी ने की हमेशा सकारात्मकता की वकालत

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के दौलतपुर मौजा स्थित अंग्रेजी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Oct 2018 06:30 PM (IST) Updated:Wed, 03 Oct 2018 06:30 PM (IST)
गांधीजी ने की हमेशा सकारात्मकता की वकालत
गांधीजी ने की हमेशा सकारात्मकता की वकालत

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के दौलतपुर मौजा स्थित अंग्रेजी माध्यम के प्रतिष्ठित इंटरनेशनल स्कूल डॉन बॉस्को प्रांगण में बुधवार को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती का पालन किया गया। जयंती समारोह में मौजूद विद्यालय प्राचार्य डॉ. प्रशांत वासुदेव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने हमेशा सकारात्मकता की वकालत की। सत्य एवं अ¨हसा के पुजारी गांधीजी की सबसे बड़ी विशेषता यह थी कि वे सैद्धांतिक रूप में जो भी कहते थे, उसे अमल में लाते थे। समारोह में विद्यार्थियों के अलावा शिक्षा एवं गैरशिक्षा कर्मी भी मौजूद रहे।

राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 7वीं कक्षा के छात्र गौतम ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सारगर्भित भाषण प्रस्तुत किया। गौतम ने कहा कि गांधीजी सामाजिक कुरीतियों के सख्त खिलाफ थे। अ¨हसा का सहारा लेकर उन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए संग्राम किया, जिसे देशवासी कभी नहीं भुला सकते हैं। 6ठीं कक्षा के छात्र ऋषभ बाला ने देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत गांधीजी के जीवन पर कवि प्रदीप द्वारा रचित प्रेरणादायी गीत Þदे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल..'प्रस्तुत कर देशप्रेम की भावना का संचार किया। तत्पश्चात 7वीं कक्षा के छात्र अंकन दे ने बांग्ला में समसामायिक कविता पाठ कर वाहवाही बटोरी, वहीं 7वीं कक्षा के ही शुभदीप ने सुमधुर आवाज में गांधीजी के प्रिय भजन Þरघुपति राघव राजा राम..'का गान कर सबका मन मोह लिया। 7वीं कक्षा की छात्रा श्रेयांक दे ने समारोह का संचालन कुशलता पूर्वक किया।

chat bot
आपका साथी