रेल कर्मी व रेसुब जवानों को मिला फ‌र्स्ट एड का प्रशिक्षण

दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत खड़गपुर में सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 May 2018 06:53 PM (IST) Updated:Thu, 24 May 2018 06:53 PM (IST)
रेल कर्मी व रेसुब जवानों को मिला फ‌र्स्ट एड का प्रशिक्षण
रेल कर्मी व रेसुब जवानों को मिला फ‌र्स्ट एड का प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत खड़गपुर में सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड की ओर से अलग-अलग जगहों पर शिविर का आयोजन कर गुरुवार को रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के साथ ही रेल कर्मियों को प्राथमिक चिकित्सा के विषय में प्रशिक्षित किया गया। साउथ साइड स्थित रेलवे सुरक्षा बल प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित शिविर में आरपीएफ के करीब 198 जवान व अधिकारी मौजूद रहे, वहीं डीआरएम कार्यालय परिसर के कार्मिक विभाग में भी शिविर का आयोजन कर कई रेल कर्मियों को प्राथमिक चिकित्सा के विषय में बताया गया। शिविर में सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड के डिवीजनल कमांडर असीम नाथ समेत अन्य लोगों प्राथमिक चिकित्सा के विषय में वक्तव्य रख कर तथा प्रायोगिक विधि के माध्यम से लोगों को प्राथमिक चिकित्सा के विषय में जानकारी दी। गंभीर रूप से घायल व बीमार होने पर बंद श्वास की धड़कन को फिर चालू करने, घायल होने पर रक्तप्रवाह रोकने, सर्पदंश की स्थिति में विष का प्रवाह शरीर में फैलने न देने आदि विषयों के बारे में जानकारी दी गई। असीम नाथ ने कहा कि 198 रेसुब जवान व अधिकारियों समेत कई रेल कर्मचारियों को भी प्राथमिक चिकित्सा के विषय में बताया गया है।

chat bot
आपका साथी