बाल-बाल बची राजधानी एक्सप्रेस, पावर कार में लगी आग

दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर-भद्रक संभाग अंतर्गत खंटापाड़ा स्टेशन के नजदीक शि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 May 2019 05:59 PM (IST) Updated:Sun, 12 May 2019 06:37 AM (IST)
बाल-बाल बची राजधानी एक्सप्रेस, पावर कार में लगी आग
बाल-बाल बची राजधानी एक्सप्रेस, पावर कार में लगी आग

जासं, खड़गपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर-भद्रक संभाग अंतर्गत खंटापाड़ा स्टेशन के नजदीक शनिवार को दोपहर में नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। ट्रेन के पॉवर कार में आग लग गई थी। आनन-फानन डिब्बे को अलग करके हादसे से बचा जा सका।

जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली - भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस शनिवार की दोपहर खड़गपुर-भद्रक संभाग से गुजर रही थी। बालासोर से करीब 15 किलोमीटर आगे खंटापाड़ा स्टेशन के पास ट्रेन के पीछे लगे पावर कार से चिगारियां उठती देखी गई। इससे रेल महकमे में हड़कंप मच गया। गार्ड डिब्बे से बिल्कुल सटा होने से तत्काल ट्रेन से उक्त डिब्बे को काट कर अलग कर दिया गया। इसके बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेलवे ने घटना की जांच शुरू कर दी गई। अधिकारियों ने पूरी जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचने की बात कही है। खड़गपुर रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि कहा कि भद्रक संभाग में हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

chat bot
आपका साथी