एगरा में डेंगू से महिला की मौत

पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत एगरा में डेंगू से एक महिला की मृत्यु होने की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Oct 2018 06:21 PM (IST) Updated:Sun, 28 Oct 2018 06:21 PM (IST)
एगरा में डेंगू से महिला की मौत
एगरा में डेंगू से महिला की मौत

संवाद सूत्र, हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत एगरा में डेंगू से एक महिला की मृत्यु होने की घटना प्रकाश में आई है। एगरा थाना अंतर्गत प्रतापडिही गांव निवासी मंजू राउत नामक 35 वर्षीय महिला कई दिनों से ज्वर से पीड़ित थी। वह एगरा महकमा अस्पताल में भर्ती थी, जहां रविवार को इलाज के क्रम में उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल की ओर से महिला की मौत का कारण डेंगू होना बताया गया है। जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निताई चरण साहू ने कहा कि डेंगू से एक महिला की मृत्यु होने की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

इधर डेंगू के प्रकोप पर नियंत्रण पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम को लेकर विभिन्न जगहों पर बराबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को अपने घरों व आस-पास के इलाके में बेहतर साफ-सफाई बनाए रखने, जलजमाव न होने देने, सोते वक्त सदैव मच्छरदानी का इस्तेमाल करने हिदायत दी जा रही है, वहीं ज्वर होने पर तत्काल रक्तपरीक्षण कराने के लिए भी लोगों से अपील की जा रही है। डॉ. साहू ने कहा कि जागरूकता व साफ-सफाई बनाए रखने से ही डेंगू व अन्य मच्छरजनित बीमारियों से हमें मुक्ति मिल सकती है।

chat bot
आपका साथी