श्रीदिगंबर जैन मंदिर में विवादों से उत्तेजना

खड़गपुर के खरीदा स्थित श्रीदिगंबर जैन मंदिर में कतिपय विवादों को लेकर उत्प

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Nov 2019 09:24 PM (IST) Updated:Sun, 03 Nov 2019 06:44 AM (IST)
श्रीदिगंबर जैन मंदिर में विवादों से उत्तेजना
श्रीदिगंबर जैन मंदिर में विवादों से उत्तेजना

जासं, खड़गपुर : खड़गपुर के खरीदा स्थित श्रीदिगंबर जैन मंदिर में कतिपय विवादों को लेकर उत्पन्न बवाल से शुक्रवार को क्षेत्र में उत्तेजना की स्थिति कायम हो गई। मंदिर कमेटी में शामिल कुछ सदस्यों द्वारा संत गोसल सागरजी के कथित अपमान से जैन समाज में नाराजगी व्याप्त हो गई। महिलाएं समेत काफी तादाद में लोग धार्मिक ध्वज लेकर शिकायत करने थाने पहुंचे। शिकायत मिलने के बाद टाउन थाना प्रभारी राजा मुखर्जी के नेतृत्व में पुलिस मंदिर में पहुंची। पुलिस ने विवाद को लेकर उभय पक्ष से बातचीत की। बातचीत के बाद एक पक्ष ने सात सदस्यों को लेकर तदर्थ कमेटी का गठन कर लिया।

समाज के एक सदस्य आनंद जैन ने कहा कि संत के अपमान से समाज में गहरी नाराजगी व्याप्त है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग मंदिर कमेटी में वर्षों से कब्जा जमाकर अपनी मनमर्जी चला रहे हैं। अब इसे और सहन नहीं किया जाएगा। वहीं मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अरुण जैन का कहना है कि केवल एक सदस्य के साथ संत का वाद-विवाद हुआ था। इसे सुलझाने के लिए वे मंदिर भी गए थे, लेकिन कुछ लोगों ने इसे मुद्दा बनाकर हंगामा करना शुरू कर दिया। उन्होंने कि मंदिर कमेटी का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। विरोधी पक्ष के साथ मंदिर कमेटी ने समझौता भी किया था कि पंच कल्याणक प्रतिष्ठा समारोह के पश्चात मंदिर कमेटी कर चुनाव कराया जाएगा। ऐसे में कुछ लोगों द्वारा यहां आकर तदर्थ कमेटी का गठन करना अवैध है।

chat bot
आपका साथी