महामाया मंदिर में कल्पतरू पूजा को ले उमड़े भक्त

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत शालबनी के महामाया मंदिर में वार्षिक कल्पतरू

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 07:23 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 07:23 PM (IST)
महामाया मंदिर में कल्पतरू पूजा को ले उमड़े भक्त
महामाया मंदिर में कल्पतरू पूजा को ले उमड़े भक्त

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत शालबनी के महामाया मंदिर में वार्षिक कल्पतरू पूजा समारोह का आयोजन मकर संक्रांति के दिन किया गया। पूजा समारोह में पश्चिम बंगाल, झारखंड सहित अन्य प्रदेशों से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। अहले सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए मंदिर में लोग जुटने लगे थे। देर शाम तक पूजा अर्चना का क्रम चलता रहा।

भक्तों ने मंदिर के समक्ष स्थित सिमुल वृक्ष की पूजा कल्पतरू के रूप में की। इस मौके पर मंदिर कमेटी की ओर से लोगों के बीच खिचड़ी, सब्जी व खीर का महाभोग वितरित किया गया। पूजा समारोह के उपलक्ष्य में मंदिर के सामने मेले का आयोजन किया गया है। यह मेला तीन दिनों तक चलेगा। मेले में खाद्य सामग्री, कलात्मक वस्तुएं समेत आदि सामानों की दर्जनों की संख्या में दुकानें सजाई गई हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर मंदिर के समक्ष पुलिस पिकेट भी लगाया गया है, जबकि मंदिर कमेटी की ओर से मेले में प्राथमिक चिकित्सा का इंतजाम भी किया गया है। महामाया मंदिर के पुरोहित अनिल मुखर्जी व मंदिर ट्रस्ट कमेटी के सदस्य सोमनाथ चौधरी ने कहा कि मंदिर के प्रतिष्ठाता रघु बाबाजी ने कई वर्ष पहले मकर संक्रांति के दिन ही अपने को कल्पतरू के रूप में परिवर्तित कर भक्तों की मनोकामनाएं पूरी की थीं, जिसके बाद से मंदिर में हर वर्ष मकर संक्रांति के दिन कल्पतरू पूजा का आयोजन किया जाने लगा। मान्यता है कि इस दिन मंदिर में आकर पूजा अर्चना करने से रघु बाबा आज भी कल्पतरू के रूप में भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।

chat bot
आपका साथी