महाशिवरात्रि महोत्सव में जुटे श्रद्धालु

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Feb 2018 07:06 PM (IST) Updated:Thu, 15 Feb 2018 07:06 PM (IST)
महाशिवरात्रि महोत्सव में जुटे श्रद्धालु
महाशिवरात्रि महोत्सव में जुटे श्रद्धालु

संवाद सहयोगी, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में गुरुवार को भी विभिन्न जगहों पर धार्मिक कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है। ट्रैफिक स्थित चार नंबर कॉलोनी में स्थानीय नागरिकों की ओर से पहली बार सार्वजनिक रूप से महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया। पूजा-अर्चना के बाद सैकड़ों लोगों में प्रसाद बांटे गए। स्थानीय नागरिकों में राजेश नायडू,

मन्मंथ राव, वी. शेखर राव, गोपाल राव, रंगा राव, रतन सरकार आदि ने कहा कि पहली बार सार्वजनिक रूप से महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन क्षेत्र में किया गया है। जिसमे लोगों ने उत्साह से हिस्सा लिया, वहीं इंदा के विद्यासागरपुर स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा में आयोजित सत्संग के दौरान ब्रह्मकुमारी अल्पना ने प्रवचन दिया। उन्होंने भगवान शिव को सभी आत्माओं का पिता बताते हुए लोगों से सत्य व ज्ञान की प्राप्ति के लिए नियमित रूप से ध्यान व सत्संग करने की अपील की। यहां भी सैकड़ों लोगों के बीच महाभोग वितरित किया गया। साउथ साइड स्थित श्रीहरदत्तात्रेय आश्रम में 13 फरवरी से आयोजित तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव के अंतिम दिन गुरुवार को दोपहर सैकड़ों लोगों में महाप्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में आश्रम के प्रमुख स्वामी आनंद भैरव गिरिजी महाराज समेत तमाम भक्त मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी