शहीदों की याद में क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

पुलवामा हमले में शहादत देने वाले वीर सैनिकों की याद में पश्चिम म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Mar 2019 07:20 PM (IST) Updated:Fri, 08 Mar 2019 07:20 PM (IST)
शहीदों की याद में क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू
शहीदों की याद में क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पुलवामा हमले में शहादत देने वाले वीर सैनिकों की याद में पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में शुक्रवार से तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शुरू किया गया है। टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में खड़गपुर सदर के विधायक दिलीप घोष समेत काफी तादाद में लोग मौजूद रहे। नीमपुरा के आरामबाटी स्थित राव ब्रदर्स क्लब की ओर से स्थानीय आरबीसी ग्राउंड में आयोजित टूर्नामेंट में विभिन्न वार्डों की 18 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा। विजेता टीएम को 40 हजार व उपविजेता टीम को 30 हजार रुपये की नकद राशि व ट्रॉफियां प्रदान की जाएंगी।। टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। क्लब के सभी सदस्य टूर्नामेंट के आयोजन में सक्रिय योगदान दे रहे हैं। सदस्यों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हमले में शहादत देने वाले वीर सैनिकों की स्मृति व सम्मान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। टूर्नामेंट को ले सभी सदस्य उत्साहित हैं।

chat bot
आपका साथी