मनरेगा को ले महिषादल में झड़प

संवाद सूत्र, हल्दिया : महिषादल में मनरेगा के क्रियान्वयन को ले दो पक्षों में झड़प हो गई। जिसमें

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 02:46 AM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 02:46 AM (IST)
मनरेगा को ले महिषादल में झड़प
मनरेगा को ले महिषादल में झड़प

संवाद सूत्र, हल्दिया : महिषादल में मनरेगा के क्रियान्वयन को ले दो पक्षों में झड़प हो गई। जिसमें एक छात्र घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक महिषादल प्रखंड के बामुनिया गांव में सोमवार को सड़क निर्माण का कार्य मनरेगा के तहत शुरू हुआ। निर्माण शुरू होते ही एक पक्ष ने घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। लोगों ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण में मानक के विपरीत घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसे लेकर दो पक्षों में पहले वाद-विवाद और फिर हाथापाई हो गई। जिसमें संजय माईती नामक कक्षा 12वीं के छात्र को चोट लग गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। हालांकि समाचार प्रेषण तक मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं थी। स्थानीय पंचायत प्रधान रामकृष्ण दास ने कहा कि इलाके का एक स्थानीय क्लब निर्माण के एवज में चंदा मांग रहा था, न देने पर इस तरह का विवाद खड़ा किया गया। थाना प्रभारी अजीत झा ने कहा कि दोनों पक्षों से शिकायत मिली है। पड़ताल की जा रही है।

chat bot
आपका साथी