भारी पड़ता पिटारा खुलने का इंतजार

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर तहसील के सबंग में विधानसभा उपचु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Nov 2017 06:09 PM (IST) Updated:Sat, 25 Nov 2017 06:09 PM (IST)
भारी पड़ता पिटारा खुलने का इंतजार
भारी पड़ता पिटारा खुलने का इंतजार

संवाद सहयोगी, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर तहसील के सबंग में विधानसभा उपचुनाव की घोषणा होते ही हर खेमे में उम्मीदवारी का पिटारा खुलने का इंतजार शुरू हो गया है। इसे लेकर राजनैतिक तापमान बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

लंबी प्रतीक्षा के बाद जिले के सबंग विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की तारीख घोषित हो चुकी है। 21 दिसंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए समय काफी कम माना जा रहा है, क्योंकि जल्द ही नामांकन प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है। लिहाजा हर खेमे में अगले सप्ताह तक उम्मीदवार तय कर लेने का भारी दबाव है। शासक दल टीएमसी में अनेक नेता इसके दावेदार माने जा रहे हैं। हालांकि हाइकमान की डर से कोई मुंह खोलने को तैयार नहीं है। वरिष्ठ टीएमसी नेता विकास भुइयां ने कहा कि उम्मीदवारी का फैसला केवल हाइकमान ही ले सकता है। इस पर किसी की मर्जी का सवाल ही नहीं उत्पन्न होता है। दूसरी ओर कांग्रेस समेत अन्य दलों में भी उम्मीदवार तय करने की गतिविधियां अंदर ही अंदर चल रही है। सबसे ज्यादा दबाव में कांग्रेस नजर आ रही है, क्योंकि लंबे समय से सबंग कांग्रेस के कब्जे में ही रहा है। कांग्रेस की जिला समिति के कार्यकारी अध्यक्ष समीर राय ने कहा कि इस मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस की बैठक मंगलवार को कोलकाता में होगी। इसी बैठक में उम्मीदवार का फैसला होगा।

chat bot
आपका साथी