केबल आपरेटर्स को मिलेगा स्वास्थ्य साथी योजना का लाभ

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में भी व्यवसाय करने वाले केब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Jul 2018 06:39 PM (IST) Updated:Tue, 10 Jul 2018 06:39 PM (IST)
केबल आपरेटर्स को मिलेगा स्वास्थ्य साथी योजना का लाभ
केबल आपरेटर्स को मिलेगा स्वास्थ्य साथी योजना का लाभ

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में भी व्यवसाय करने वाले केबल आपरेटर्स को राज्य सरकार की स्वास्थ्य साथी योजना के दायरे में शामिल किया गया है। आपरेटर्स के साथ ही उनके अधीनस्थ कर्मचारी व परिजनों को भी स्वास्थ्य साथी योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसे लेकर मंगलवार को नगरपालिका कार्यालय के सभागार में नपा प्रशासन की ओर से केबल आपरेटर्स को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष प्रदीप सरकार, उपाध्यक्ष शेख हनीफ, जिला तथ्य व संस्कृति विभाग की अधिकारी अन्नया मजूमदार सहित तमाम केबल आपरेटर्स मौजूद रहे। बैठक के दौरान राज्य सरकार की स्वास्थ्य साथी योजना का लाभ लेने के लिए सभी केबल आपरेटर्स व परिजनों को 30 जुलाई तक आवेदन करने का निर्देश जारी किया गया। खड़गपुर नगरपालिका अध्यक्ष प्रदीप सरकार ने कहा कि स्वास्थ्य साथी योजना के तहत पांच लाख तक चिकित्सा सुविधा राज्य सरकार की ओर से मुफ्त में उपलब्ध कराई जाती है। सरकार की ओर से केबल आपरेटर्स के साथ ही केबल कर्मचारी व परिजनों को भी इस योजना के दायरे में शामिल किया गया है। बैठक का आयोजन कर सभी केबल आपरेटर्स को शीघ्र ही आवेदन फार्म जमा देने का निर्देश जारी किया गया है।

chat bot
आपका साथी