बेलियाबेड़ा में गांजे की फसल नष्ट

जासं, खड़गपुर : झाड़ग्राम जिला अंतर्गत बेलियाबेड़ा में पिछले 24 घंटों के दौरान अभियान चला कर पुलिस ने क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 07:23 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 07:23 PM (IST)
बेलियाबेड़ा में गांजे की फसल नष्ट
बेलियाबेड़ा में गांजे की फसल नष्ट

जासं, खड़गपुर : झाड़ग्राम जिला अंतर्गत बेलियाबेड़ा में पिछले 24 घंटों के दौरान अभियान चला कर पुलिस ने करीब दो बीघा जमीन पर तैयार गांजे की फसल को नष्ट कर दिया। हालांकि मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं थी। जानकारी के मुताबिक गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस टीम रविवार की शाम बेलियाबेड़ा थाना क्षेत्र के चोराचिता गांव पहुंची और वहां खेतों में तैयार गांजे की फसल को नष्ट कर दिया। बताया जाता है कि इस इलाके में अक्सर चोरी छिपे गांजे की खेती की जाती है। साधारण फसलों के बीच खेती किए जाने से साधारणत: यह शासन की नजर में नहीं आ पाता। चुनाव अधिसूचना के बाद हरकत में आए शासन के संज्ञान में आते ही मामले में कार्रवाई की गई। इस दौरान डीएसपी देवराज घोष समेत तमाम अधिकारी उपस्थित रहे। इलाके में अभियान जारी रहने की संभावना व्यक्त की गई।

chat bot
आपका साथी