हाथियों के तांडव से ग्रामीणों में नाराजगी

संवाद सहयोगी, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोणा स्थित विभिन्न गांवों में आए दिन हाि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jan 2018 06:59 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jan 2018 06:59 PM (IST)
हाथियों के तांडव से ग्रामीणों में नाराजगी
हाथियों के तांडव से ग्रामीणों में नाराजगी

संवाद सहयोगी, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोणा स्थित विभिन्न गांवों में आए दिन हाथियों के तांडव से ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ नाराजगी व्याप्त है। कुछ दिनों पहले दलमा से 130 हाथियों के एक दल ने झाड़ग्राम जिले में प्रवेश किया था। बाद में हाथियों का यह पश्चिम मेदिनीपुर जिले में प्रवेश कर गया। 130 हाथियों के इस दल से चार हाथी अलग होकर इन दिनों चंद्रकोणा के ही विभिन्न गांवों में उत्पात मचा रहे हैं। खेत खलिहान में फसलों को खाने के लिए हाथी गांवों में आ रहे हैं। इससे ग्रामीणों में आतंक भी व्याप्त है। चंद्रकोणा निवासी किसान ने कहा कि खेतों में आलू सहित सब्जियों की फसल को खाकर व रौंदकर हाथी काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं। जाड़े के इस मौसम में हाथियों से फसलों की रक्षा के लिए हम लोगों को रात में जाग कर पहरेदारी भी करनी पड़ रही है, लेकिन वन विभाग हाथियों को भगाने के लिए कुछ नहीं कर रहा है। इधर मेदिनीपुर के प्रमंडलीय वनाधिकारी रवींद्र नाथ साहा ने कहा कि दलमा से आए हाथियों के दल में चार हाथी अलग होकर चंद्रकोणा के पानसिउली नामक जंगल में विचरण कर रहे हैं। यही चार हाथी भोजन की तलाश में गांवों में भी घुस जा रहे हैं। हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग की ओर से कोशिश जारी है।

chat bot
आपका साथी