हाथी के हमले में प्रौढ़ की मौत

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर ग्रामीण थाना क्षेत्र के कलाई

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Jul 2018 06:43 PM (IST) Updated:Sun, 22 Jul 2018 06:43 PM (IST)
हाथी के हमले में प्रौढ़ की मौत
हाथी के हमले में प्रौढ़ की मौत

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर ग्रामीण थाना क्षेत्र के कलाईकुंडा वन क्षेत्र में हाथी के हमले में शुक्रवार को प्रौढ़ गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में इलाज के क्रम में शनिवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। जानकारी के मुताबिक झाड़ग्राम जिला अंतर्गत सांकराइल थाना क्षेत्र के पाथरा गांव निवासी रंजीत महतो (53) मेहनत-मजदूरी करके जीवन यापन करता था। शुक्रवार की शाम वह अपने चार साथियों के साथ कार्य खत्म कर साइकिल से घर की ओर लौट रहा था, लेकिन जेटिया के पास वन क्षेत्र में सभी जंगली हाथी की चपेट में आ गए। रंजीत के बाकी साथी तो किसी तरह भागने में सफल रहे, लेकिन रंजीत हाथी की गिरफ्त में आ गया। हाथी ने उसे सूंढ़ से लपेट कर जमीन पर दे मारा। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में इलाज के क्रम में कुछ घंटे बाद उसकी मौत हो गई। वन विभाग ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी