अभिनंदन भी बनना चाहते हैं डॉक्टर

वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन का परीक्षा परिणाम मंगलवार क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 May 2019 07:14 PM (IST) Updated:Tue, 21 May 2019 07:14 PM (IST)
अभिनंदन भी बनना चाहते हैं डॉक्टर
अभिनंदन भी बनना चाहते हैं डॉक्टर

संवाद सूत्र, हल्दिया : वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। माध्यमिक का परीक्षा परिणाम पूर्व मेदिनीपुर के लिए खुशियों का सौगात लेकर आया। 96.10 फीसद पास प्रतिशत के साथ पूर्व मेदिनीपुर जिला राज्य में अव्वल रहा। जिले के सौगत दास जहां राज्य टॉपर हुए, वहीं नंदीग्राम के बॉयाल गांव निवासी तिमिर बरण जाना के पुत्र अभिनंदन जाना ने 682 अंक प्राप्त कर राज्य में नौवां स्थान हासिल किया। हालांकि पूर्व मेदिनीपुर निवासी होने के बावजूद अभिनंदन दक्षिण 24 परगना स्थित नरेन्द्रपुर रामकृष्ण मिशन विद्यालय के छात्र हैं। एकमात्र पुत्र की सफलता से शिक्षा विभाग में निरीक्षक के पद पर कार्यरत तिमिर बरण जाना व पेशे से शिक्षिका मां समेत पूरे परिवार में हर्ष का माहौल है।

अभिनंदन ने प्रथम भाषा (बांग्ला) में 91, द्वितीय भाषा (अंग्रेजी) में 96, गणित में 100, भौतिक विज्ञान में 98, जीव विज्ञान में 100, इतिहास में 99 और भूगोल में 98 अंक हासिल किया है। बातचीत के दौरान अभिनंदन ने हर्षित मुद्रा में कहा कि वे इतना तो जानते थे कि माध्यमिक परीक्षा में वे अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होंगे, लेकिन टॉप-10 की सूची में आना उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। बैडमिटन खेलने के शौकीन अभिनंदन ने कहा कि वे डॉक्टर बनना चाहते हैं। लिहाजा आगे की पढ़ाई वे विज्ञान विषय लेकर ही करेंगे। पुत्र की उपलब्धि से फूले नहीं समा रहे अभिनंदन के माता-पिता ने कहा कि वे अपने पुत्र की हर निर्णय का समर्थन करेंगे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी