सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखी लोक कला की झलक

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर के जिला परिषद भवन में शनिवार क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 07:20 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 07:20 PM (IST)
सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखी लोक कला की झलक
सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखी लोक कला की झलक

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर के जिला परिषद भवन में शनिवार की शाम सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें खास तौर से बच्चों ने लोक कला के कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में कोहिनूर सेन बराट, जयंत साहा, सविता साहा, बाबिन चटोपाध्याय, अनन्या नायक आदि शामिल रहे। वक्ताओं ने कहा कि रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अपना ही आनंद है। खास तौर से बच्चों में इसके प्रति रुझान जरूरी है, क्योंकि यही उन्हें कला व संस्कृति के प्रति संवेदनशील बनाता है। जिसकी आज की पीढ़ी में सबसे ज्यादा जरूरत है। कला ही है जो भाषा-प्रांत की दीवारों को नहीं मानती। दक्षिण आधारित नृत्य व संगीत पूर्व के लोग पसंद करते हैं तो रवींद्र संगीत को दुनिया के विभिन्न देशों में सराहा जाता है। इसे बरकरार रखना चाहिए। प्रतिभागियों को अलग-अलग वर्गों में विभाजित किया गया था। लगातार कई घंटे तक चले कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़ कर एक गीत-संगीत व नृत्य के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। आयोजकों की ओर से श्रेष्ठ प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी