हल्दिया में 68 मत्स्यजीवियों को मिला प्रशिक्षण व सरकारी सहायता

पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत हल्दिया स्थित बीडीओ कार्यालय में शुक्रवार को 6

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Jun 2019 06:27 PM (IST) Updated:Sat, 15 Jun 2019 06:42 AM (IST)
हल्दिया में 68 मत्स्यजीवियों को मिला प्रशिक्षण व सरकारी सहायता
हल्दिया में 68 मत्स्यजीवियों को मिला प्रशिक्षण व सरकारी सहायता

संवाद सूत्र, हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत हल्दिया स्थित बीडीओ कार्यालय में शुक्रवार को 68 मछुवारों को मछली पालन का प्रशिक्षण और सरकारी सहायता प्रदान की गई। मछुवारों को 20-20 किलो मछली का चारा प्रदान किया गया, जिससे मछली पालन कर वे अपनी आजीविका कमा सके। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में बीडीओ तुलिका दत्त बनर्जी, पंचायत अधिकारी सुब्रत हाजरा, गोकुल माझी, मत्स्य अधिकारी सुमन साहू आदि शामिल रहे। अधिकारियों ने कहा कि समय के साथ मछली पालन और कारोबार के क्षेत्र में भी व्यापक परिवर्तन हो रहे हैं। मछुवारों को इसकी जानकारी जरूरी है। सरकार इसके लिए उन्हें कई प्रकार की सुविधाएं देती है। यही वजह है कि आज के प्रशिक्षण शिविर में उन्हें प्रशिक्षण के साथ ही 20-20 किलो चारा भी दिया गया। इसकी मदद से वे बड़ी सहजता से आजीविका कमा सकेंगे।

chat bot
आपका साथी