176 विद्याíथयों को मिली शिक्षण सामग्री

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के मलिचा स्थित युव संघ में र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Mar 2019 09:18 PM (IST) Updated:Sun, 03 Mar 2019 09:18 PM (IST)
176 विद्याíथयों को मिली शिक्षण सामग्री
176 विद्याíथयों को मिली शिक्षण सामग्री

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के मलिचा स्थित युव संघ में रविवार को निश्शुल्क पुस्तक शिक्षण सामग्री वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इप्सिता मेमोरियल स्टूडेंट बेनीफिट सोसाइटी द्वारा आयोजित शिविर के दौरान 22 स्कूलों के कुल 176 विद्याíथयों के बीच पुस्तक व शिक्षण सामग्री वितरित किया गया। इस मौके पर संस्था के संस्थापक शांति दत्त, पुष्पा वाई पुजारा, असीम नाथ, चंद्रा विश्वास, कल्पना जोसेफ, केका साहा, श्यामल दास, मेहजबीन चौधरी, रंजीत भादुड़ी, प्रोफेसर टीके पाल, जयदेव मंडल, समीर गांगुली, शतदल बनर्जी, सुबीर सेन समेत काफी तादाद में लोग मौजूद रहे। संस्था के सचिव दिवाकर चक्रवर्ती ने कहा कि इस बार लगातार 34वां वाíषक शिविर का आयोजन कर गरीब विद्याíथयों को मदद उपलब्ध करायी गई है। संस्था के अध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार दासगुप्ता ने कहा कि एक पुस्तकालय निर्माण की योजना संस्था की ओर से बनाई जा रही है, लेकिन इसके लिए जमीन नहीं मिल पी रही है। पुस्तकालय बनने पर हमलोग ज्यादा विद्याíथयों की मदद कर पाएंगे। उन्होंने सभी लोगों से पुस्तकालय निर्माण हेतु संस्था को आíथक मदद प्रदान करने की अपील की।

chat bot
आपका साथी