तोलापाड़ा के शिविर में 170 यूनिट रक्तदान

संवाद सूत्र मेदिनीपुर पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर स्थित तोलापाड़ा सोशल वेलफेयर एसो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jul 2019 09:51 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jul 2019 06:51 AM (IST)
तोलापाड़ा के शिविर में 170 यूनिट रक्तदान
तोलापाड़ा के शिविर में 170 यूनिट रक्तदान

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर स्थित तोलापाड़ा सोशल वेलफेयर एसोसिशन के तत्वावधान में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन समित दास ने किया। इस अवसर पर शुभजीत राय समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

संयोजक शंकर दास ने बताया कि रक्तदान को अपार जनसमर्थन मिला। कुल 170 लोगों ने रक्तदान किया, जिनमें 35 महिलाएं शामिल रहीं। यही नहीं बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी रहे जिन्होंने जीवन में पहली बार रक्तदान किया। ऐसे लोगों में छात्रा सुदेशना दास भी शामिल रही। सुदेशना ने कहा कि उसकी बड़ी इच्छा थी रक्तदान करने की, लेकिन मन में डर भी था। साहस जुटा कर रक्तदान किया। कुछ घबराहट जरूर हुई, लेकिन अब संतुष्टि मिल रही है। अब वे नियमित रक्तदान का प्रयास करेंगी। दूसरे युवक-युवतियों ने भी कुछ ऐसा ही कहा। वक्ताओं ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान बड़ी जरूरत है, क्योंकि इन दिनों अस्पतालों में रक्त की कमी है। यह क्रम रुकना नहीं चाहिए। किसी के मन में रक्तदान के प्रति गलत धारणा भी नहीं रहनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी