गणपति का लड्डू एक लाख में हुआ नीलाम

खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के वार्ड-18 अंतर्गत रावण मैदान में बाल सेवा संगम द्वार

By Edited By: Publish:Mon, 28 Sep 2015 02:29 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2015 02:29 AM (IST)
गणपति का लड्डू एक लाख में हुआ नीलाम

खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के वार्ड-18 अंतर्गत रावण मैदान में बाल सेवा संगम द्वारा आयोजित गणेश उत्सव के दौरान शनिवार की शाम को गणपति को चढ़ाए गए 56 किलो के लड्डू की नीलामी एक लाख एक रुपए में हुई। लड्डू की नीलामी में काफी तादाद में लोग मौजूद थे। संस्था द्वारा प्रारंभिक बोली 11,200 रुपए से शुरू की गई, जबकि एक लाख एक रुपए की अंतिम बोली खड़गपुर सप्लायर्स एसोसिएशन की ओर से लगाई गई। इससे आगे की बोली किसी ने भी नहीं लगाई। खड़गपुर सप्लायर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि हम लोगों की गणपति में पूरी तरह से आस्था है। नीलामी में सफलता मिलने पर सदस्यों ने प्रसन्नता जताई। वार्ड-18 कमेटी के सचिव श्रीनू नायडू ने कहा कि रविवार को समारोह पूर्वक नीलामी के लड्डू को बाल सेवा संगम की ओेर से खड़गपुर सप्लायर्स एसोसिएशन को सौंप दिया गया।

chat bot
आपका साथी