पलाशबाड़ी समीप ट्रक पलटने से यातायात बाधित

संवाद सूत्र चामुर्ची बानरहाट से चामुर्ची जाने वाली अंतरराष्ट्रीय सड़क पलाशबाड़ी के पास भूटान नं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Sep 2019 06:17 PM (IST) Updated:Wed, 02 Oct 2019 06:36 AM (IST)
पलाशबाड़ी समीप ट्रक पलटने से यातायात बाधित
पलाशबाड़ी समीप ट्रक पलटने से यातायात बाधित

संवाद सूत्र, चामुर्ची: बानरहाट से चामुर्ची जाने वाली अंतरराष्ट्रीय सड़क पलाशबाड़ी के पास भूटान नंबर वाली एक ट्रक पलट गई। यह घटना सोमवार सुबह की है। इधर, ट्रक पलटने के कारण यातायात घंटों प्रभावित रही। सुबह बानरहाट जाने वाली कोई भी वाहन चामुर्ची से बानरहाट नहीं जा सकी। इसके अलावा सड़क बंद होने के कारण बानरहाट एवं बिन्नागुड़ी के छात्र भी स्कूल नहीं जा सकें। दोपहर बाद बानरहाट पुलिस की मदद से क्रेन के सहारे ट्रक को सड़क से हटाया गया।

गौरतलब है कि पलाशबाड़ के समीप भूटान को जोड़ने वाली अंतरराष्ट्रीय सड़क पर इस सप्ताह पलाशबाड़ी में चार से पाच बार वाहन दलदल में फंसने के कारण यातायात में काफी परेशानी आई है। छात्रों व मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। स्थानीय पंकज कुमार रजक ने बताया कि पलाशबाड़ी क्षेत्र में सड़क पूरी तरह से खराब होने के कारण पूरा इलाका इससे प्रभावित हो चला है। वही प्रशासन भी इस सड़क को लेकर गंभीर नहीं है। बानरहाट से चामुर्ची होते हुए यह सड़क भूटान तक जाती है। स्थानीय भरत छेत्री ने बताया इस सड़क में वाहन खराब होने एवं दुर्घटना होने की घटना आम बात हो गई है। सड़क पूरी तरह से बड़े-बड़े गढ्डे के रूप में तब्दील होने से चामुर्ची से बानरहाट पहुंचने में 10 से 15 मिनट लगते थे लेकिन अभी एक घटा से भी ज्यादा समय लग रहा है। जलपाईगुड़ी जिला परिषद के कर्माध्यक्ष मनोज तामाग ने बताया यह सड़क पहले पीडब्ल्यूडी के अधीन था लेकिन अभी ग्रेप को यह सड़क बनाने की जिम्मेदारी दी है। जिसके कारण इस रोड की मरम्मत नहीं हो पा रहा है। संबंधित विभाग को इस विषय की जानकारी दे दी गई है। यदि शीघ्र ही इस रोड को नहीं बनाया जाता है तो स्थानीय लोगों को लेकर आदोलन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी