चाय बागान खुलने से श्रमिकों की खिली बांछे

कैचवर्ड राहत -25 फीसदी श्रमिकों को लेकर शुरू किया चाय पत्ती तोड़ने का काम संवाद सूत्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 May 2020 06:47 PM (IST) Updated:Mon, 04 May 2020 06:47 PM (IST)
चाय बागान खुलने से श्रमिकों की खिली बांछे
चाय बागान खुलने से श्रमिकों की खिली बांछे

कैचवर्ड : राहत

-25 फीसदी श्रमिकों को लेकर शुरू किया चाय पत्ती तोड़ने का काम

संवाद सूत्र,चामुर्ची:बानरहाट थाना अंतर्गत देव पाड़ा चाय बागान गत दो महीने बंद रहने के बाद सोमवार से खुला। बागान खुलने से चाय श्रमिकों में काफी खुशी देखी गई। सुबह से ही चाय बागान में आज काफी चहल-पहल देखी गई। गत तीन मार्च को चाय बागान के श्रमिकों द्वारा बकाया वेतन सहित चौदह दफा दावी को लेकर बागान प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा था। लेकिन दूसरे दिन चार मार्च को रात के अंधेरे में बागान प्रबंधक सस्पेंशन ऑफ वर्क का नोटिस टाग कर बागान छोड़ कर चले गए थे। पांच मार्च को चाय बगान के श्रमिक संगठनों द्वारा गेट मीटिंग के जरिए बागान शीघ्र खोलने एवं बकाया वेतन दिए जाने की दावी रखी थी। होली के ठीक दो दिन आगे बागान बंद होने से देवपाड़ा चाय बागान के श्रमिकों के ऊपर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा था। हजारों श्रमिक बागान बंद होने के कारण बेरोजगार हो गए थे।इसी बीच कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉक डाउन होने के कारण बागान खोलने को लेकर किसी प्रकार की वार्ता नहीं हो पाई थी। लेकिन फिर भी बागान श्रमिकों के भविष्य को देखते हुए इसी बीच बागान खोलने को लेकर बैठक की गई। जिसमें 14 दफा दावी सहित श्रमिक एवं कर्मचारी पर बकाया वेतन देने को लेकर आम सहमति हुई। जिससे बाद आज से बागान खोला गया। देवपाड़ा चाय बगान के श्रमिक नेता सुरेश नायक ने बताया उन्हें आज बगान खुलने से काफी खुशी हो रही है। क्योंकि चाय बागान बंद होने से हजारों श्रमिकों की भविष्य अंधकार नजर आ रहा था। रविवार को चाय श्रमिकों के बकाया वेतन एवं कर्मचारियों को एक महीना का बकाया वेतन दिया गया। साथ ही श्रमिकों को मास्क, सैनिटाइजर,साबुन बागान मैनेजमेंट की ओर से प्रदान किए गए। उन्होंने कहा हम लोग भी चाहते हैं बागान सही रूप से श्रमिक एवं बागान मैनेजमेंट के तालमेल से चले। चाय बागान के सहप्रबंधक पार्थ विश्वास ने बताया आज से बागान 25 प्रतिशत श्रमिकों को लेकर खोला गया है। चाय बागान के श्रमिकों के बकाया वेतन रविवार को दिया गया। चाय बागान में सामाजिक एवं मानवीय दूरी को ध्यान में रखते हुए श्रमिकों से काम लिया जा रहा है।धुपगुड़ी प्रखंड के बीडीओ शखदीप दास ने बताया कल रविवार को देवपाड़ा चाय बागान के श्रमिक एवं कर्मचारियों के बकाया वेतन दिए गए। चाय बगान के श्रमिक एवं बागान मैनेजमेंट मिलजुल कर बागान चलाये यही हमलोग चाहते है।

कैप्शन : बागान में चाय पत्ती तोड़ती महिला श्रमिक

chat bot
आपका साथी