बोनस को लेकर बुलाई गई पहली बैठक बेनतीजा

- द्विपक्षीय बैठक में श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों ने सभी बागान श्रमिक को एक ही बोनस देने क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 08:17 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 08:17 PM (IST)
बोनस को लेकर बुलाई गई पहली बैठक बेनतीजा
बोनस को लेकर बुलाई गई पहली बैठक बेनतीजा

- द्विपक्षीय बैठक में श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों ने सभी बागान श्रमिक को एक ही बोनस देने की मांग रखी संवाद सूत्र, नागराकाटा: शनिवार से श्रमिकों के बोनस को लेकर बैठक शुरू हुई। कोलकाता के बंगाल ऑफ चेंबर ऑफ कॉमर्स में सुबह 11 से शाम पांच बजे तक बैठक संपन्न हुई। लेकिन बैठक से कोई हल नहीं निकला। रविवार को फिर बैठक बुलाई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले दिन डुवार्स के कुल 163 चाय बागान ने बैठक में हिस्सा लिया था। पहले मालिक व श्रमिक के संगठन को लेकर चर्चा हुई। फिर कोर कमेटी को लेकर बातचीत चली। श्रमिक प्रतिनिधियों ने सभी को एक ही आधार पर बोनस देने की मांग की है। बैठक के बाद ज्वाइंट फोरम के संयोजक जियाउल आलम ने कहा कि चर्चा चल रही है। फिलहाल बोनस को लेकर मालिक पक्ष की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है। रविवार को सभी चाय बागान के प्रतिनिधियों को हिस्सा लेना चाहिए। चाय श्रमिक संगठन चाय बागान तृणमूल कांग्रेस मजदूर यूनियन के नेता बबलू मुखर्जी ने कहा कि सभी चाय बागान के श्रमिकों को एक ही प्रकार के बोनस देने की मांग की गई है। बोनस की प्रक्रिया शांतिपूर्ण होनी चाहिए। इधर, तराई डुवार्स वर्कर्स यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष नकुल सोनार ने कहा कि सर्वोच्च बोनस देने की मांग ही रखी गई है। वहीं मालिक पक्ष की ओर से टी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के डुवार्स शाखा के महासचिव रामावतार शर्मा ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से ही चर्चा हो रही है। इसका नतीजा भी अच्छा ही होगा।

chat bot
आपका साथी